Tuesday, November 05, 2019

ग़ज़ल

वो पैरहन बदलकर पैकर बदल रहे हैं
रातें बदल रही हैं, बिस्तर बदल रहे हैं

अरसे के' बाद घर पे मेहमान आ रहे हैं
तकिये बदल रहे हम चादर बदल रहे हैं

कॉलिज से' निकले' बच्चों की आँख में थकन है
ये नौ से' पाँच वाले दफ़्तर बदल रहे हैं

धोती-ओ'-कुर्ता' बदले तो पैण्ट-शर्ट आयीं
साड़ी बदल रही अब ज़ेवर बदल रहे हैं

हक़ की अदालतों में कर दर्ज़ जीत अपनी
बदली हैं' बीवियाँ, सो, शौहर बदल रहे हैं

इक आँख का सुकूँ भी है अब नहीं मयस्सर
भीतर बदल चुके थे, बाहर बदल रहे हैं

फिर साल से हुई है हरतालिका की' आमद
झुमके बदल रहे हैं, झूमर बदल रहे हैं

दिल्ली के' गोल मक्काँ, क़ानून भी नया कर
खिलजी बदल रहे हैं, जौहर बदल रहे हैं

दो गुट गले मिले हैं पुलिया की' दो तरफ़ के
ईंटें बदल रहे हैं, पत्थर बदल रहे हैं

कुछ तो नया चुभे है, ज्यों-ज्यों ये' दोस्तों के -
लश्कर बदल रहे हैं, नश्तर बदल रहे हैं

आज़ादियाँ मनाएँ, हों हमअदद हमारे
होने को' आये' अस्सी, सत्तर बदल रहे हैं

नदियाँ समुन्दरों को अब किस तरह निबाहें
राहें बदल रही हैं, रहबर बदल रहे हैं

यादें जिये बुढ़ापा, बचपन से' फिर जवानी
गट्ठर बदल रहे हैं, छप्पर बदल रहे हैं

अधजल रही हमेशा, पूरी भरी न रीती
हरदम रही छलकती, गागर बदल रहे हैं

बदली ग़ज़ल कि "चेतस" मक़्ता बदल रहा है
काशी बदल गयी है, मगहर बदल रहे हैं

~ अर्यमन चेतस

अपराह्न ०७:१७, मङ्गलवार, ०५ नवम्बर २०१९
भुवनेश्वर, ओडिशा

गौरैया के दाने

आज मैं भोर से बैठा हूँ। आँख खुलने के साथ ही आज एक अजीब सी बेचैनी थी। सामने के नीम पर बैठी गौरैया की अठखेलियाँ भी आज रिझा न सकीं। बीते कुछ महीनों से सोचते-सोचते अब इस बेचैनी का असर मन के साथ शरीर पर भी होने लगा है। सोचते रहने का भार अधिक भारी होता है। मैं उन लोगों को देखता हूँ जो बड़े मस्तमौला होते हैं, हर फ़िक्र को धुएँ में उड़ाते जाने वाले देवानन्द जैसे। पहले देखता हूँ, फिर उन्हें भी सोचता ही हूँ। मैं ऐसे बहुत से देवनन्दों को जानता हूँ, देवानन्दियों को भी। अब तक के छोटे से जीवन में ऐसे न मालूम कितने छोटे, बड़े और समवयस्क लोग मिले हैं जो परिचय की नई-नई नम भूमि पर ही अपनत्व के साथ अपनी रामकहानी छींटने लगते हैं। उनका यह अपनत्व एक सहज अधिकार से भी भरा होता है। धीरे-धीरे मैं समझ रहा हूँ कि मेरी सोच अब केवल मेरी ही सोच नहीं रह गई है। इसमें बहुत लोगों के अनुभव घुले हुए हैं। गौरैया के भी, जो अभी-अभी शायद अपने बच्चों को देखने वापस नीम में कहीं अन्दर की तरफ़ चली गयी है। इस बात का भान होते ही अचानक मेरी पीड़ा बढ़ रही है। क्योंकि, यह अनुभवों को सोचने और सोचने के अनुभव बनाने ही से तो बनी है।

अनुभव तटस्थता का स्थायी भाव लिए किसी रस की तरह होते हैं। पीड़ा भी तो ऐसा ही उदासीन शब्द है। अनुकूल हो तो सुख, प्रतिकूल हो तो दुःख। सोचना भी कुछ ऐसा ही है। गौरैया भी ऐसी ही है। अपने परिवार के दाने-पानी की खोज में ही लगी रहती है। कहीं भी चुग लेती है। किसी भी पेड़ पर बैठ लेती है। अभी-अभी नीम से उड़कर बाईं तरफ़ वाले खेजड़ी पर चली गयी है। लेकिन हम मनुष्य गौरैया की तरह कबीरवाणी को नहीं जी पाते हैं। हम तो दोस्ती भी करते हैं, बैर भी। हम नेकियाँ भी करते है, गुनाह भी। तभी तो हम में कबीर जैसे कम ही हुए हैं। लेकिन गौरैया तो किसी भी दूसरी गौरैया ही की तरह है। तभी इसके पास सोचने को इतना कम है। मेरे जीवन में मिलने वाले ये सब देवानन्द और देवानन्दियाँ भी ऐसी ही किसी गौरैया की तरह हैं। थोड़े अलग भी हैं, क्योंकि मनुष्य तो हैं, सोचते हैं। लेकिन ये मुझसे अलग हैं। इन्हें फ़िक्र के बाद उसे धुएँ में उड़ाना आता है। मैं धुएँ का भी ग़ुबार अपने चारों ओर बनने देता हूँ। लेकिन, मैं सीख रहा हूँ। इस अनुभव से मैं समझने लगा हूँ कि ज़्यादा लोगों की फ़िक्र के लिए धुआँ बनने से कुछ बचना चाहिए। वरना हम स्वयं ही धुआँ होने लगते हैं और सोचते-सोचते भूल जाते हैं गौरैया के लिए इतनी गर्मी में पानी भी रखना था और ख़ुद भी नाश्ता करना था।

सूरज काफ़ी ऊपर चढ़ आया है। नाश्ते का तो समय नहीं रहा। गौरैया के लिए दूसरे कोने में साँगरी के नीचे पानी रख रहा हूँ और वह मुझे ऐसा करते हुए कुछ टेढ़ी होकर झाँक कर देख रही है। मेरे वापस मुड़ते-न-मुड़ते पास आकर फुदकने लगी है। मैं फिर से सोचता हूँ कि शायद यह मुस्कुरा रही है। कहते हैं, अज्ञान में सुख है। मुझे कभी-कभी लगता है, कम इन्द्रियों का भी सुख है। शारीरिक जटिलता के साथ ही मानसिक जटिलता भी स्वयमेव कम हो जाती है। अब गौरैया को कौनसी पढ़ाई या नौकरी करनी है! न ही इसे गाड़ी-बँगला चाहिए। पेट भर ही खाती है। चोंच भर ही उठाती है। न इसे अपनी बौद्धिकता किसी के सामने स्थापित करनी है, न ही अधिक कामनाएँ हैं। इसीलिए यह इतनी निर्लिप्त रह पाती होगी। शास्त्रों ने भी शायद इसलिए भी जितेन्द्रिय होने को इतना महिमामण्डित किया है। इन्द्रियाँ कम तो नहीं कर सकते, उन पर विजय तो प्राप्त कर ही सकते हैं। ऐसे नहीं तो वैसे सही। कान को हाथ घुमा कर पकड़ने वाली बात है।

कहाँ से कहाँ चला आया हूँ। बात से बात निकलती आई है और अचानक महसूस हो रहा है कि चैत की सुबह से सीधे जेठ की दुपहरी में चला आया हूँ। धूप की आँच इतनी है कि मेरा खाना भी तैयार हो गया है। बिजली विभाग की कृपा भी ऐसे समय में ही बरसती है। सो, आजकल मैं बरामदे में ही बैठकर खा लेता हूँ। गौरैया भी समय की बड़ी पाबन्द है। हर दिन ऐन इसी वक़्त फिर पास आ जाती है। अब तो अनाज खरीदने वाले दिन लद चुके। फिर भी इसके लिए थोड़ा रखना होता है। इसे बाजरा पसन्द है। यहीं बरामदे में एक ओर छोटे डिब्बे में भरकर रक्खा रहता है। मैं घर से बाहर भी रहूँ तो पड़ोसी समय पर इसको दाना-पानी देते रहते हैं। मेरे पेड़ों को पानी भी दे देते हैं। अब तो शहरों में ऐसे पड़ोसी मिलना भी सौभाग्य है। वैसे, मैं ख़ुशनसीब हूँ कि मुझे लोग अच्छे ही मिलते हैं। दो-चार दुष्ट भी टकरा जाते हैं कभी-कभी। लेकिन अच्छे लोगों की तादाद ज़्यादा होती है। मुझे लगता है कि यदि आपके पास अच्छे लोग हैं तो आप कभी भी कमनसीब नहीं हो सकते। मैं जब भी थोड़ा भी परेशान होता हूँ तो मेरे लोग सहायता के लिए होते हैं। इसके लिए ईश्वर का धन्यवाद करना चाहिए।

धन्यवाद गौरैया का भी करना चाहिए। यह मेरे साथ बड़ी स्पर्धा करती हुई सी चुगती है। जितनी देर में मैं खाता हूँ उतनी देर में यह अपने कुटुम्ब भर को खिला आती है और किसी विजेता की तरह अकड़कर मुँडेर पर बैठ जाती है। ख़ैर, खाना खाकर अब मैं लेटा हुआ हूँ। बिजली विभाग की कृपा अभी भी बरस रही है। इनवर्टर कमबख़्त भी सप्ताह भर से ख़राब ही पड़ा है। मैकेनिक को हर दिन फ़ोन कर बुलाया है मगर उसने स्वयं को सर्वोत्कृष्ट भारतीय नागरिक सिद्ध करने की ठानी हुई है। सो, मैंने बरामदे ही में खस के टाट लगा दिए हैं। इन पर पानी छिड़क देने से आराम रहता है। हाल ही में एक मित्र ने मेरी रुचियाँ देखते हुए "कारवाँ" तोहफ़े में दिया है। रेडियो जैसे डिब्बे में गीतमाला बज रही है। मैं गाने सुनते-सुनते सो गया हूँ। कभी-कभी तो लगने लगता है कि अमीन सयानी और गौरैया ही आवाज़ बदल-बदल कर सब गाते हैं। कितना अच्छा होता कि दुनिया में बस एक यह गौरैया होती और अमीन साहब होते। इसकी हर हरक़त पर उनके पास किसी गाने की प्यारी सी तरतीब होती। दोनों की चुहल भरी जुगलबन्दी चलती रहती।

मैं आनन्दित हो ही रहा हूँ कि गौरैया ने अपने सहेले-सहेलियों के साथ अपनी शाम की धमाचौकड़ी से मेरी नींद तोड़ दी है। मैं खीझ भरा तो उठा हूँ मगर आज शायद पुरवा बह रही है, सो बुझापन ख़ुद ही ग़ायब हो गया है। मेरे पेड़-पौधे खिले-खिले से दिख रहे हैं। पानी भरने का समय भी हो रहा है। पानी का नियमित संग्रह आवश्यक है। इस विषय में मैं स्वयं को गौरैया से बेहतर मान लेता हूँ। मेरे कभी भी ऐसा सोचने पर इसे पता चल जाता है और यह गर्दन फेर कर उड़ जाती है। अभी फिर उड़ गई है। मैं अकेले ही ठठाकर हँस रहा हूँ। साँझ ढलने को है। झुटपुटे में दाहिनी ओर कनेर और गुलमोहर की गोद में झिलमिलाते जुगनू ऊपर आसमान में चमकते हुए दूज के चाँद से ज़्यादा ख़ूबसूरत नज़ारा दे रहे हैं, मन में उल्लास भर रहे हैं कि चढ़ती रात के साथ जब मैं और सोचूँ तो बस सोचूँ ही नहीं, और जब नींद लूँ तब तो बिल्कुल भी सोचूँ ही नहीं।

रात होते-न-होते मैकेनिक आ गया है। इनवर्टर ठीक होते-न-होते बिजली विभाग ने कृपा बरसने के तरीक़े में भी सुधार कर लिया है। मैंने कुछ निर्णय कर लिए हैं। अब क्रियान्वयन का समय है। रात का खाना बाहर खाकर, चैन से सोकर उठा हूँ। नया दिन हो गया है। ताज़ा साँसे हैं। सोचना तो मेरी ताकत है, मेरी खुराक है। जारी रहेगा, मगर क्रियाशीलता के साथ। गौरैया की चहचहाहट भी आज नवेली है। 🙂

~ अर्यमन चेतस

०१ जून २०१९

Thursday, October 31, 2019

मेड चालीसा

*॥ अथ श्रीमेडेश्वरीचालीसास्तुतिः ॥*

दोहा:

नेति नेति कहि बेद भी जिसे न पावैं खोज।
हौं उसकी महिमा कहौं जीवनभर हर रोज॥१॥

पदपङ्कज तुम्हरे पड़ैं हमरे घर महुँ आन।
निजसेवक के हाल पर दीजै तो कछु ध्यान॥२॥

चौपाई:

जयतु जयतु जय मेड भवानी।
तव बतियाँ नहिं जायँ बखानी॥१॥

उमा रमा या हों ब्रह्माणी।
तीनों ही तुममें कल्याणी॥२॥

तुम ही अन्नपूरणा माता।
तव आसिष घरसागर-त्राता॥३॥

गाँधीजी की ऐनक तुमसे।
घर-भर की सब रौनक तुमसे॥४॥

मेड-हण्ट का काज बड़ेरा।
गली-गली में तुमको हेरा॥५॥

सौ जनमों के पुण्य फलाए।
तबहिं मेड का सुख जन पाए॥६॥

जिस पल से तुम घर में आओ।
सब बाधाएँ तुरत नसाओ॥७॥

पहले हफ़्ते चकमक-चकमक।
दूजे से सब अकमक-बकमक॥८॥

छुट्टी का है सीन निराला।
केस आत्मनिर्भरता वाला॥९॥

तुम जब चाहो आओ-जाओ।
मेड-यूनियन से धमकाओ॥१०॥

नॉस्टेल्जिया तिहारा भाई।
मेस की सब्जी याद दिलाई॥११॥

नमक और चीनी की बैरी।
चाय तिहारी सखी घनेरी॥१२॥

जैम-अचारों वाले डिब्बे।
सब तुमसे काँपते हिडिम्बे॥१३॥

तुम फुरती से हाथ चलाओ।
बर्तन में विम बार जमाओ॥१४॥

आगे-आगे झाड़ू मारो।
बिस्तर के नीचे न बुहारो॥१५॥

दिवस दोय तक भीजैं कपड़े।
रङ्ग उड़ैं सब हलके-तगड़े॥१६॥

बखत-जरूरत दरस न होवै।
तुम्हरी उपमा तुम्ह सम होवै॥१७॥

मातु कृपा तव बड़ अवलम्बा।
तुम्हरा रोष छुड़ावै दम्भा॥१८॥

आसमान में उड़ता पाओ।
तुरत धरा पर वापस लाओ॥१९॥

नयी रेसिपी हमसे सीखो।
कालोनी में जाय उलीचो॥२०॥

घर-घर तुम्हरी होय बड़ाई।
अल्पकाल बिद्या बहु पाई॥२१॥

अस अमोघ तव नाम प्रतापा।
कॉपीराइट तुम्हें न ब्यापा॥२२॥

अगर सूचना कुछ पा जाओ।
तुरत प्रसारण भी करवाओ॥२३॥

लगी-बुझी में बहुत प्रवीणा।
बिना नाद की नारद-वीणा॥२४॥

सासों को तुम साँसें देती।
बहुओं के बहुदुख हर लेती॥२५॥

ननदों की तुम बहुत दुलारी।
पड़ोसनों की प्राण-पियारी॥२६॥

वेदों की शिक्षा अपनाती।
कालोनी को कुटुम बनाती॥२७॥

हनूमान-भैरुँ बुलवावैं।
नवकन्या के साथ जिमावैं॥२८॥

हौं दसदुर्गा रूप मनावौं।
दसवीं में सबहीं कौ पावौं॥२९॥

जुग-जुग में तुम्हरी प्रभुताई।
हरिगीता तुम्हरी स्तुति गाई॥३०॥

जमराजा के एक मुनीमा।
चित्रगुप्त का काम सनीमा॥३१॥

जीवनभर जो करम कमावैं।
पास पहुँचते उसे गिनावैं॥३२॥

तुम उनकी बड़की महतारी।
मेड-महारानी जग-ख्वारी॥३३॥

तुम्हरा मन जो रीझै-खीझै।
सुरग-नरक इहलोक बणीजै॥३४॥

चौदह भुवनों की ठकुरानी।
सदगुन-अवगुन-निरगुन-खानी॥३५॥

षोडशप्रहरणधारिणि मैया।
पूर्णाङ्का भवतारिणि मैया॥३६॥

नाम प्रात-स्मरणीय तिहारा।
तव प्रभाउ अग-जग बिस्तारा॥३७॥

मन-क्रम-बचन तिहारी सरना।
सद्गति का सुख जाय न बरना॥६८॥

मेड महामाई की गाथा।
जो गावै सो रहै सनाथा॥३९॥

घरभर का जीवन सुख सरसै।
मातु तिहारी किरपा बरसै॥४०॥

दोहा:

मेड तिहारी मूरती चित महुँ रखी सजाय।
हर महिने आराधना हो एडवांस चढ़ाय॥३॥

शुभङ्करी सुखदायिनी मेडेश्वरी समीप।
बैठ करौं पद-बन्दना फल अभिलाष प्रतीप॥४॥

*॥ इति श्रीचेतसऋषिकृतं श्रीमेडेश्वरीचालीसा सम्पूर्णम् ॥*

कीर्तन: जप लो मेड, जप लो मेड, जप लो मेड मेड मेड!

जयकारा: बोलो मेड-महादरबार की ... जय!!
______________________________________________

~ अर्यमन चेतस

पूर्वाह्न ११:३४, बृहस्पतिवार, ३१ अक्तूबर २०१९
भुवनेश्वर, ओडिशा

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...